दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी ने 2 हफ्ते में की 6577 सभाएं, पीएम मोदी ने भी किया प्रचार

बीते 2 हफ्ते के भीतर बीजेपी ने चुनाव प्रचार को धार देने के लिए कुल 6577 सभाएं की. जिनमें नुक्कड़ सभाएं, रोड शो और बड़ी रैलियां भी शामिल हैं.

BJP election campaign
बीजेपी का चुनाव प्रचार

By

Published : Feb 7, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 22 दिसंबर से बीजेपी ने चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था, जो बृहस्पतिवार शाम को जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान बीते 2 हफ्ते के भीतर प्रदेश बीजेपी ने चुनाव प्रचार को धार देने के लिए कुल 6577 सभाएं की. जिनमें तीन सभाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, 52 गृह मंत्री अमित शाह की और 41 रैलियां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की शामिल हैं.

बीजेपी ने 2 हफ्ते में की 6577 सभाएं

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 22 दिसंबर से 6 फरवरी 2020 तक 6577 सभाएं की. जिनमें नुक्कड़ सभाएं, रोड शो और बड़ी रैलियां भी शामिल हैं. पार्टी ने 21 संगठनात्मक बैठकें भी की.

अमित शाह ने 52 सभाओं को किया संबोधित

विधानसभा चुनाव समिति के संयोजक और राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 सभाएं कर चुनाव प्रचार किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 10 सभाएं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12, तो वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 29 सभाएं करते हुए दिल्ली के लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी कई रैलियों और नुक्कड़ सभाओं के जरिए दिल्ली वालों से पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां और आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियां गिनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details