ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली वालों को फ्री में बिजली मिल रही है तो BJP वालों को क्या दिक्कत है: आतिशी - etv bharat

केजरीवाल सरकार के 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद सियासी उथल - पुथल टेज हो गई है. इसे लेकर मनोज तिवारी ने सवाल उठाया तो आम आदमी पार्टी ने उल्टा उन्हीं को कटघरे में खड़ा कर दिया.

मुफ्त बिजली ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:47 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनोज तिवारी को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिले. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में महंगी बिजली मिल रही है, क्योंकि वहां बिजली के नाम पर घोटाले हो रहे हैं और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

मुफ्त बिजली पर सियासत

'फ्री बिजली से BJP को है आपत्ति'
'आप' की तरफ से 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और उन्होंने दिल्ली सरकार की मंशा पर सवाल उठाया था. जिसके बाद उनके सवालों पर ही उनको घेरते हुए आतिशी ने कहा कि क्या बीजेपी चाहती है कि दिल्ली की 60 फीसदी आम जनता को फ्री में बिजली ना मिले. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार फ्री बिजली दे रही है, तो इससे बीजेपी को क्या आपत्ति है.

'महंगी बिजली पर होनी चाहिए CBI जांच'
आतिशी ने यहां तक कह दिया कि मनोज तिवारी जी खुद एक सांसद हैं और उनको फ्री में बिजली मिलती है. अगर उनको फ्री बिजली से इतनी दिक्कत है, तो अपना बिल क्यों नहीं भरते. विभिन्न राज्यों और खासकर बीजेhr शासित राज्यों में बिजली की कीमतों का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा कि अन्य राज्यों में इतनी महंगी कीमत पर जो बिजली की सप्लाई हो रही है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए कि पैसा आखिर कहां जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details