नई दिल्लीःदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद बीजेपी लगातार इस्तीफे की मांग कर रही है. भाजपा प्रवक्ता डॉ. टीना शर्मा ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शराब नीति में घोटाला किया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार के दो मंत्री जेल पहुंच गए हैं. सत्येंद्र जैन पिछले आठ महीने से जेल में बंद है और अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद हैं. जो सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से कई विभागों को संभाल रहे हैं, अब आम आदमी पार्टी की सरकार को अपने दोनों जेल में बंद मंत्रियों से इस्तीफा मांगना चाहिए.
डॉ. टीना शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले 8 महीने से जेल में हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक उनका इस्तीफा नहीं लिया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी अब इस बात को सुनिश्चित करती है कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार अब पार्टी के गले तक आ गया है, जिससे यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और यह तय हो गया है कि आप पार्टी की पूरी दाल ही काली है.
मनीष सिसोदिया की रविवार को गिरफ्तारी हुई तो उसके बाद ही यह तय हो गया कि जेल में उनसे लंबी पूछताछ होगी. फिलहाल उनके पास 18 से ज्यादा विभाग हैं और अब उन्हें गिरफ्तारी के बाद अपने सभी विभागों से इस्तीफा दे देना चाहिए. आम आदमी पार्टी की सरकार अपने मंत्रियों से कभी इस्तीफा नहीं लेती है. आम आदमी पार्टी के केवल दो मंत्री नहीं बल्कि पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. शराब नीति मे घोटाले के बाद आईपीसी की कई धाराओं में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा के प्रवक्ता होने के नाते वे यह मांग करती है कि दोनों मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद अब इनका इस्तीफा आम आदमी पार्टी की सरकार को दे देना चाहिए.