BJP नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पर लगाए गंभीर आरोप. नई दिल्लीः MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हुए बवाल के बाद मामला AAP और BJP में आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो गया है. BJP नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम AAP के नेता अरविंद केजरीवाल की कड़ी निंदा करते हैं. भाजपा के 10 से अधिक पार्षदों को चोट आई है और उनका मेडिकल हो रहा है. जिस तरह से चुनाव परिणामों को बदलने की कोशिश की गई ऐसा दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ.
स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में 6 सदस्यों को चुना जाना था, जिसमें 3 सदस्य भाजपा और 3 सदस्य AAP के चुने गए. एक सदस्य AAP का हार गया और उसको जिताने के लिए यह पूरी कवायद की गई और परिणामों के साथ छेड़छाड़ की गई. हम इस मामले में CBI की मांग करते हैं.
वहीं, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह सब कुछ आम आदमी पार्टी की सोची समझी साजिश थी. हरीश खुराना ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने साफ कहा है कि शैली ओबरॉय जिस वोट को अवैध कह रही हैं, वो वैध है और बीजेपी और आप दोनों ने तीन तीन सीटें जीती हैं, लेकिन मेयर जबरदस्ती उसे गलत ठहरा रही हैं.
सदन में मारपीट 'आप' की तरफ सेःसिरसा ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी को लगा कि बीजेपी के तीन स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर बन रहे हैं तब उन्होंने बवाल खड़ा कर दिया. जब प्रेसिडिंग ऑफिसर ने कहा कि यह वोट वैलिड है, इसके बाद आतिशी जोकि विधायक हैं, उनके कहने पर आप पार्षदों ने बीजेपी के पार्षद पर हमला कर दिया. आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने तो अपना जूता निकाल कर दूसरे को मारा. बीजेपी के पार्षदों को बुरी तरह से मारा पीटा गया. 65 साल के निगम के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, सिर्फ गुंडागर्दी ही कर रही है.
सिरसा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने गुंडे पार्षदों को चुनाव में खड़ा किया और पैसे लेकर इन गुंडों को टिकटें बेची हैं. तब यह गुंडे आज एमसीडी में अपनी गुंडई दिखा रहे हैं. स्टैंडिंग कमेटी के 3 मेंबर बीजेपी के जीते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी झगड़ा करके हमारा एक मेंबर हटाना चाहती हैं तीन उनके हैं तीन हमारे हैं.
बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इशारे पर यह सब कुछ हो रहा है. बीजेपी ने साफ तौर पर कहा है कि असंवैधानिक काम ना हमने कभी किया है और ना ही कभी करने देंगें. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर हमें इंसाफ नहीं मिला और चुनाव आयोग के अधिकारियों की बात नहीं मानी गई तो हम कोर्ट जाएंगे. वहीं अनारकली से पार्षद मिनाक्षी शर्मा ने बताया कि उनके हाथ पर किसी धारदार चीज से वार किया गया है और उनको गलत तरीके से किसी ने छूने की कोशिश भी की गई है.
यह भी पढ़ें: MCD Standing Committee Polls: दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में AAP-BJP पार्षदों में चले लात-घूंसे, देखें वीडियो