नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए.
आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 30 अक्टूबर को छठ के त्योहार पर ड्राई डे घोषित करने की मांग रखी थी. जिसको लेकर थोड़ी देर पहले दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 30 अक्टूबर के दिन छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे की घोषणा कर दी है. उपराज्यपाल ने यह घोषणा सेक्शन 2(35) ऑफ दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 के तहत की है. गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की लाई गई नई आबकारी नीति को तो वापस ले लिया गया है. लेकिन ड्राई डे की संख्या जो घटाई गई थी उसको अभी तक नहीं बढ़ाया गया है.
आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज दिल्ली में जिस तरह से यमुना में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. उसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार है. केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने 8 साल के कार्यकाल में यमुना की सफाई के मद्देनजर कोई भी कदम नहीं उठाया. केंद्र सरकार ने भी दिल्ली सरकार को 2419 करोड रुपए के फंड की राशि यमुना की सफाई के लिए जारी की थी, लेकिन उसका भी प्रयोग करने में दिल्ली सरकार पूरी तरह से असफल रही है.