नई दिल्ली:पिछले दिनों ईटीवी भारत ने एक एक्सक्लूसिव खबर चलाई थी, जिसे लेकर अब दिल्ली की राजनीति गर्म हो गई है. दरअसल केजरीवाल सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' पर अब सवाल उठने लगे हैं. दिल्ली भाजपा ने एक ट्वीट कर केजरीवाल सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी की बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा में हुआ उनका अपमान. बीच रास्ते पर उन्हें उतार दिया और छोड़ दिया उन्हें उनके हाल पर.
क्या था मामला
आरोप है कि AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने 90 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने का वादा किया. लेकिन 22 नवंबर को जिस दिन यात्रा जाने वाली थी उससे एक दिन पहले कहा कि 40 लोगों को लेकर जाएंगे. 40 लोगों की पूरी डिटेल कागजात के साथ विधायक के पास जमा कर दिए गए. 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे अखिलेश पति त्रिपाठी ने अपने मॉडल टाउन स्थित आवास पर इन सभी को बुलाया था.
ये सभी 40 लोग विधायक के आवास पर पहुंचे, लेकिन वहां इंतजार करते रहे, विधायक नहीं मिले. फिर 4 बजे उनका फोन आया कि आप बस करके सफदरजंग स्टेशन आ जाइए. ये सभी 5 हजार रुपये के भाड़े की बस करके वहां पहुंचे, लेकिन विधायक मिले 7:30 बजे जब ट्रेन खुलने वाली थी.