नई दिल्ली: रामलीला मैदान में बीजेपी धन्यवाद रैली का आयोजन कर रही है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
'...सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल मोदी को हराने को' - bjp delhi
रामलीला मैदान में हो रही रैली के दौरान मनोज तिवारी ने कहा है, 'एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को, सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को'. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
पीएम रैली में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
रामलीला मैदान में हो रही रैली के दौरान मनोज तिवारी ने कहा है, 'एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को, सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को'. मनोज तिवारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कितनी भी कोशिश कर ले. अपने मंसबूों में सफल नहीं होंगे.
विपक्ष पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने कहा कि 'आप' और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी भारत और दिल्ली को हिंसा की आग में झोंकने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन वो अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे. क्योंकि इस देश का हिन्दू, मुसलमान, सिख समेत हर कोई अमन पसंद है. वो इनके बहकावे में नहीं आयेगा.