नई दिल्ली:पानी की समस्या दिल्ली में अब राजनीतिक मोड़ ले रही है. पानी में अमोनिया मिलने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परदिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निशाना साधा है. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को अमोनिया युक्त पानी प्रदान कर रही है, जिस कारण लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जितने भी वादे किए थे, उनमें से कोई पूरे नहीं हुए.
'नहीं पूरे हुए वादे'
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जितने भी वादे किए थे, उनमें से कोई पूरे नहीं हुए, जिसका नुकसान दिल्ली की जनता को हो रहा है. कोरोना काल में जहां एक तरफ लोग कोरोना से परेशान है, तो वहीं दूसरी तरफ अमोनिया युक्त पानी पीने से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर और विशेषज्ञों की राय है कि अगर 10 सालों तक अमोनिया युक्त पानी का सेवन कोई करता है तो उसे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. दिल्ली सरकार के पास 6 हजार करोड़ का बजट है. कई योजनाओं के लिए बजट है, लेकिन पानी की स्थिति सुधारने के लिए उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.