नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश BJP ने केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए 'दिल्ली बचाओ परिवर्तन यात्रा' ने शुरुआत में ही दम तोड़ दिया है.
उन्होंने संगठन तक से इसके लिए इजाजत नहीं ली. नतीजा है कि संगठन की मर्जी के खिलाफ यात्रा शुरू करने के चलते पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता इसमें शामिल होने से कतरा रहे हैं.
परिवर्तन यात्रा को करना पडा़ था स्थगित
दिल्ली बचाओ परिवर्तन यात्रा को प्रदेश BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव होने तक चलाने का फैसला लिया था. लेकिन बुराड़ी में जिस तरह दूसरे ही दिन भीड़ न जुटने के कारण परिवर्तन यात्रा स्थगित करनी पड़ी इससे पार्टी के शीर्ष नेता भी खासे नाराज हैं.
उनका सवाल है कि इतना बड़ा कदम उठाने से पहले प्रदेश BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सबको विश्वास में क्यों नहीं लिया. क्योंकि चुनावी साल होने से प्रदेश BJP नेताओं की एक चूक भारी पड़ सकती है. इसीलिए शीर्ष के नेता कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहते हैं.
31 अगस्त को BJP सांसद विजय गोयल द्वारा पूर्व निर्धारित अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर आयोजित महासम्मेलन तक को स्थगित करने का फैसला लिया गया था.