नई दिल्लीः MCD चुनाव के मद्देनजर चुनावी सियासत काफी ज्यादा गर्मा गई है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नगर निगम में शासित बीजेपी पर स्कूलों को किराये और लीज पर देने के साथ शिक्षा मद में जरूरत से कम रकम खर्च करने का भी गंभीर आरोप लगाया गया. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP नेता निगम चुनावों के मद्देनजर सिर्फ भाजपा शासित निगम की छवि खराब करने के लिए और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, ताकि आगामी चुनावों में इनका फायदा ले सके. भाजपा शासित एमसीडी निगम के स्कूलों को नहीं बेच रही है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करके नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी की सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर को स्पष्ट तौर पर कहा है कि वर्तमान में नॉर्थ एमसीडी कोई भी चालू स्कूल किसी भी कोचिंग सेंटर को लीज या किराए पर देने नहीं जा रही है. ना ही इस बाबत कोई निर्णय निगम के द्वारा लिया गया है. ऐसा लगता है कि नगर निगमों को बदनाम करने के उत्साह में "आप" नेता सौरभ भारद्वाज आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच भी नही करते.
उन्होंने कहा कि उत्तरी निगम के बहुत से स्कूल खासकर पुरानी दिल्ली सिटी जोन के क्षेत्र में रिहाइशी आबादी खत्म होने से खाली हो गये हैं. केवल ऐसे कुछ स्कूल भवनों को सीमित समय के लिये शिक्षा से जुड़े कोचिंग सेंटरों को किराये पर देने पर चर्चा है.