मेयर चुनाव से पहले बीजेपी पार्षदों की वर्कशॉप नई दिल्ली:दिल्ली एमसीडी में होने वाले मेयर डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्षदों के ट्रेनिंग के मद्देनजर वर्कशॉप का आयोजन (BJP councilors workshop before mayoral election) किया गया था. ट्रेनिंग में बीजेपी के जीत कर आए पार्षदों को सिलसिलेवार ढंग से इस बारे में जानकारी दी गई कि उन्हें एमसीडी में सदन और स्टैंडिंग कमेटी के पटल पर किस तरह से अपनी बात रखनी है और कैसे व्यवहार करना है. साथ ही किस तरह से चीजों को लेकर अपना विरोध जताना है. इसके साथ ही चुनाव में वोटिंग को लेकर भी पार्षदों को बेहद जरूरी चीजों से रूबरू कराए जाने के साथ डमी वोटिंग के माध्यम से समझाया गया कि कैसे वोटिंग करनी है. MCD details explained with voting pattern
वरिष्ठ नेताओं के बनाए गए पैनल ने पार्षदों के साथ बैठक की. मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले कुल 6 बैच में पार्षदों की ट्रेनिंग वर्कशॉप के माध्यम से दी जाएगी, जिसमें 15 बैच में 8 पार्षदों को ट्रेनिंग दी गई, जबकि पार्षदों के तीन बैच को ट्रेनिंग शुक्रवार को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: आज मिलेगा दिल्ली को अपना पहला मेयर, 11 बजे शपथ ग्रहण के बाद होगा चुनाव
बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि जब कोई पार्षद जीतकर आता है तो उसका ना सिर्फ ओरियंटेशन करवाना होता है बल्कि उसे एमसीडी के बारे में जानकारियां देने के साथ बारीकियों से अवगत करवाना होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपने 12 नेताओं की टीम बनाई है, जिनमें सभी लोग पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं. जो जोन वाइज पार्षदों को वर्कशॉप के माध्यम से सभी जरूरी जानकारी देंगे. खास तौर पर जो नए पार्षद पहली बार चुनकर आए हैं उन्हें यह बताया जाएगा कि सदन में किस तरह का आचरण अपनाना है, कैसे अपनी बात रखनी है, किस तरह से सवाल उठाने हैं, किस तरह से एमसीडी के इंटरनल चुनाव में डालना है. वोट डालना भी एक अहम प्रक्रिया होती है क्योंकि अगर वोट डालने में जरा सी भी गलती हुई तो वह इनवैलिड हो जाता है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के पद पर होने वाले मतदान में प्रेफरेंस वोट के आधार पर फैसला होगा, जिसको लेकर पार्षदों को समझाया जा रहा है. प्रवीण शंकर कपूर ने बातचीत में यह भी साफ तौर पर कहा कि इस बार स्टैंडिंग कमेटी जो है बीजेपी की होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, सुबह 11बजे शपथ ग्रहण के बाद होगा चुनाव