दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा के पार्षद धरने से भागे नहीं, 13 हजार करोड़ का आंदोलन जारी रहेगा: अवतार सिंह - नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल के आरोप

नॉर्थ एमसीडी नेता विपक्ष ने भाजपा के पार्षदों पर धरने से भागने के आरोप लगाए. पूर्व मेयर अवतार सिंह ने विकास गोयल के आरोपों का खंडन किया और कहा कि बिना बात के बेफिजूल आरोप लगाते हैं नेता विपक्ष. हमने धरना स्थल हाईकोर्ट के आदेशों और दिल्ली पुलिस की अपील के बाद खाली किया है, लेकिन 13000 करोड़ की मांग को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

BJP councilors did not run away from dharna, movement of 13000 crore will continue: Avatar Singh
धरना खत्म होने के बाद राजनीति और तेज

By

Published : Dec 20, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के तीनों मेयर और भाजपा के पार्षदों का धरना खत्म होने के बाद एक बार फिर इस पूरे मामले पर राजनीति और तेज हो गई है. नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने 2500 करोड़ के आरोपों को लेकर भाजपा पार्षदों के ऊपर धरने से भागने का आरोप लगाया है. इसी के ऊपर अवतार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि भाजपा के पार्षद धरने से भागे नहीं हैं, बस हाईकोर्ट के आदेशों का पालन गया है. 13000 करोड़ के आंदोलन को भाजपा और तेज करेगी. भाजपा का हर एक कार्यकर्ता घर घर जाकर दिल्ली सरकार की पोल खोलेगा.

धरना खत्म होने के बाद राजनीति और तेज

नेता विपक्ष पूरे मामले पर तथ्यों के साथ बहस करें


जहां तक ढाई हजार करोड़ रुपए के घोटाले की बात है तो मैं नेता विपक्ष को चुनौती देता हूं कि वह सामने आकर इस पूरे मामले पर तथ्यों के साथ बहस करें. जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके और दिल्ली सरकार द्वारा जनता को भ्रमित करने की राजनीति खत्म हो सके।

ये भी पढ़ें:-डीयू: NEP को लेकर विवाद जारी, समिति के सदस्य ने दिया इस्तीफा


कुल मिलाकर देखा जाए तो 13 दिन के बाद दिल्ली के तीनों मेयर और भाजपा पार्षदों का धरना खत्म होने के बाद अब इस पर राजनीति और तेज हो गई है.नेता विपक्ष विकास गोयल ने भाजपा के पार्षदों पर धरने से भागने का आरोप लगाया है. जिसके ऊपर नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर और वर्तमान पार्षद अवतार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर नेता विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास गोयल बेफिजूल आरोप लगाते हैं, वह भी बिना किसी तथ्य के. हमने धरना स्थल हाईकोर्ट के आदेशों और दिल्ली पुलिस के अपील के बाद खाली किया है. लेकिन 13000 करोड़ की मांग को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details