नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं अब इसके लिए भाजपा अपने नीतियों को लेकर चुनाव प्रचार में उतरेगी. वहीं एनआरसी और सीएए पर भी लोगों को जागरूक करेगी. इस बीच बीजेपी की निगम पार्षद राधिका अबरोल ने भी सीएए और एनआरसी को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
NRC-CAA से देश के मुसलमानों को कोई खतरा नहीं: भाजपा पार्षद - सीएए और एनआरसी
भाजपा अपने नीतियों को लेकर दिल्ली के चुनाव प्रचार में उतरेगी. इस मामले पर बीजेपी की निगम पार्षद राधिका अबरोल ने सीएए और एनआरसी को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की.
नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश की हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोग जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया था. वे सभी भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे और उन्हें केंद्र सरकार नागरिकता भी देगी.
'नागरिकता देने के लिए बना कानून'
इस पर भाजपा पार्षद राधिका ने कहा कि ये कानून भारत में रह रहे लोगों को नागरिकता देगा और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है और ना ही देश के मुसलमानों को इस कानून से खतरा है बल्कि पूरे देशवासियों के लिए सरकार का अच्छा कदम है.