नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम शामिल होने को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से निशाना साधा है. बीजेपी ने AAP के स्टार कैंपेनर्स के लिस्ट से नाम हटाने को लेकर स्टेट इलेक्शन कमिश्नर को शिकायत दी है.
वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर विजय देव से मुलाकात की और उन्हें एक लिखित शिकायत दी. उन्होंने AAP के स्टार कैंपेनर्स के लिस्ट से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम हटाने की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. मामला बढ़ने पर उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी ने उन्हें एमसीडी चुनाव के प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, मनीष सिसोदिया को छोड़ 7 लोगों का नाम