नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान और 7 दिसंबर को परिणामों की घोषणा होनी है. उसी दिन यह तय होगा कि एमसीडी में चौथी बार भाजपा का कमल खिलेगा या फिर जनता पहली बार एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मौका देगी. Delhi MCD election 2022
चुनावी मौसम में भाजपा और आम आदमी पार्टी की तरफ से एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं. भाजपा ने जहां शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन का मसाज लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निशाना साधा, तो इसका जवाब देने के लिए आप के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ ही अब पर्यावरण मंत्री और आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी सामने आए. गोपाल राय ने कहा कि भाजपा दावा करती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन यह पार्टी अकेले अरविंद केजरीवाल से डर गई है. भाजपा को हार का डर इतना सताने लगा है कि आप के मंत्री और नेताओं को फर्जी स्टिंग और फर्जी केस में फंसाया जा रहा है. आज का मामला भी इसी का एक पार्ट है.
गोपाल राय ने भाजपा को घेरा
गोपाल राय ने कहा कि यह भाजपा की मानसिकता है और इन्हें एमसीडी चुनाव तक यही सब करना है. अगर ज्यादा दिक्कत हो रही है तो सभी को जेल में डालो, लेकिन भाजपा को गली गली में जाना होगा और 15 साल का हिसाब देना होगा. 4 दिसंबर को दिल्ली से इन्हें भागना होगा. राय ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और एमसीडी में भी आप की सरकार बनाई जाए तो काम तेजी से होंगे.
ये भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी खास पार्टी बन गई है, आप ने दिल्ली ही नहीं दिल्ली की राजनीति को भी प्रदूषित कर दिया _ कांग्रेस
एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा के कई नेता रविवार को दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस पर गोपाल राय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रामलीला मैदान में आए और मुद्दों पर बात किए बिना निकल गए. हम यह कहते हैं कि एमसीडी में जो भाजपा ने 15 साल में तीन कूड़े के पहाड़ खड़े किए, इसका निपटारा कैसा हो, इस पर तो जवाब देना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप