नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के नामांकन से पहले बीजेपी ने एक और यू-टर्न लिया है. दरअसल, दिल्ली बीजेपी ने छवि साफ न होने का हवाला देकर 250 उम्मीदवारों की घोषित सूची में से नौ उम्मीदवारों को बदल दिया. इसके बाद आज बीजेपी के सभी 250 वार्ड से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सबसे ज्यादा चार बदलाव बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली के क्षेत्र में किया है. इससे पहले, पार्टी ने रविवार को नियुक्त छह जिलाध्यक्षों के नाम सोमवार को वापस ले लिए थे. (BJP changed 9 candidates from declared names for MCD elections)
बीजेपी ने 232 उम्मीदवारों के नामों की जो पहली लिस्ट जारी की थी, उसके बाद से लगातार जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिली थी, उन्होंने ना सिर्फ इसका विरोध जताया था बल्कि प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर अध्यक्ष आदेश गुप्ता के सामने अपनी नाराजगी भी जताई थी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा पहली लिस्ट जारी किए जाने के बाद सभी 232 उम्मीदवारों के सिंबल होल्ड कर लिए गए थे और किसी को भी सिंबल जारी नहीं किया गया था. हालांकि अगले दिन नामांकन भरने से पहले देर रात तक ज्यादातर उम्मीदवारों को सिंबल जारी कर दिए गए. लेकिन कुछ नामों में बीजेपी के द्वारा बदलाव किया गया. जो आज सामने भी आ गया.
बीजेपी ने सबसे ज्यादा चार बदलाव बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली के लोकसभा क्षेत्र में किया है. इसके बाद पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में तीन और उत्तर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में दो उम्मीदवारों के नामों को बदला गया है. बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी माथापच्ची के बाद इन नामों को पार्टी के द्वारा बदला गया है. जिसके पीछे एक कारण यह भी है कि पहले जिन उम्मीदवारों को पहके टिकट दिया गया था, उनमें से कुछ उम्मीदवारों की छवि जनता के बीच में अच्छी नहीं है और बीजेपी हर हालत में इस बार एमसीडी के चुनाव में जीतना चाहती है.