नई दिल्ली :दिल्ली बीजेपी की तरफ से शनिवार को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 250 में से 232 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई थी. लेकिन उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी किए जाने के लगभग 24 घंटे बाद तक उम्मीदवारों को पार्टी की तरफ से सिंबल नहीं दिया गया है. माना जा रहा है कि 232 उम्मीदवारों की लिस्ट में बीजेपी कुछ नामों को बदलने पर विचार कर रही है. बीजेपी जल्द ही 18 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने शनिवार देर शाम एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दूसरी लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस की तरफ से अभी तक एमसीडी चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार देर रात तक कांग्रेस की लिस्ट सामने आ जाएगी.