नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के महापौर पद की प्रत्याशी शिखा राय ने निगम पार्षद योगेश वर्मा, संदीप कपूर और प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें उन्होंने कहा कि यह खेदजनक है कि महापौर डॉ. शैली ओबरॉय की अनुभवहीनता के चलते आज दिल्ली की जनता एवं निगम कर्मी दोनों परेशान हैं. राय ने कहा कि महापौर ने मुख्यमंत्री के दबाव में नगर निगम की स्वायत्ता, जनसेवा चार्टर एवं कर्मचारी हित सभी पर समझौता कर लिया है और वह धीरे-धीरे नगर निगम को दिल्ली सरकार का एक विभाग बना देंगी.
दरअसल, दिल्ली सरकार ने एमसीडी को पत्र लिखकर PWD की सड़कों की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को सौपने को कही है. इसे लेकर शिखा राय ने कहा कि भाजपा दिल्ली नगर निगम की स्वायत्ता पर कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगी. हम मांग करते हैं कि 1440 किलोमीटर सड़कों का सफाई कार्य दिल्ली सरकार को सौंपने से पहले निगम का विशेष सत्र बुला कर चर्चा हो. हम जानते हैं कि आम आदमी पार्टी हर काम को असंवैधानिक तरीके से करने में विश्वास रखती है. निगम के ओनरशिप वाली सड़कों को दिल्ली सरकार को सौपने की बातें बिल्कुल एक सोची समझी सजिश है. इस सजिश से खुद एमसीडी के अधिकारी राजी नहीं है, क्योंकि उन्हें भी पता है कि केजरीवाल सड़कों की साफ-सफाई के बहाने पैसे उगाही का एक और रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका, अमरपाल जोशी और सुनीता देवी AAP में शामिल