नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार वार पलटवार की राजनीति जारी है. एक बार फिर भाजपा ने नगर निगम की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि अभी दिल्ली नगर निगम की बैठक में अपने दो गलत निर्णयों को वापस लेने के बाद नगर निगम की अनुभवहीन महापौर ने फिर निगम उपायुक्तों को लेकर एक असंवैधानिक परिपत्र जारी किया है.
उन्होंने कहा कि निगम एक्ट में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी क्षेत्रीय पार्षद की संस्तुति के बिना कोई कार्रवाई के आदेश नहीं दे सकता. दोनों नेताओं ने कहा है कि नगर निगम एक्ट में अधिकारियों के प्रशासनिक अधिकार बिलकुल स्पष्ट है और महापौर का यह परिपत्र साफ दर्शाता है कि अधिकारी सत्ताधारी दल के पार्षदों की अनैतिक सिफारिशें नहीं मान रहे हैं. इसीलिये अधिकारियों को डराने के लिए परिपत्र निकाला गया है.