दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP Attack on Kejriwal: 'कट्टर ईमानदार नेता के नित नए किरदार उभर कर सामने आ रहे', सुधांशु त्रिवेदी ने कसा तंज

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मनीष सिसोदिया की संपत्ति की जब्ती को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में कट्टर और ईमानदार नेता के नित नए किरदार उभर कर सामने आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 2:32 PM IST

BJP ने केजरीवाल पर बोला हमला

नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. शुक्रवार को शराब घोटाला मामले मेंदिल्ली केपूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त किए जाने के बाद राजधानी में राजनीतिक घमासान तेज हो गया. आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी के दस्तावेज ने भाजपा के झूठ को बेनकाब किया है. ईडी ने सिसोदिया की महज 16 लाख की संपत्ति ही जब्त की है, वहीं उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की 65 लाख की संपत्ति को अटैच किया है. अब इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर फिर से हमला बोला है.

केजरीवाल पर हमला:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय राजनीति में कट्टर और ईमानदार नेता के नित नए किरदार उभर कर सामने आ रहे हैं. पहले शराब के कारोबार में उनका किरदार दिखा, फिर बिजली के व्यापार में और उसके बाद अदालत के अंदर एवं भ्रष्टाचारियों के साथ सरोकार में भी उनका किरदार दिखा.

घोटाला नहीं, तो संपत्ति की जब्ती क्यों: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस मामले में सभी जांच एजेंसियां खास कर प्रवर्तन निदेशालय संबंधित न्यायालय के प्रति जवाबदेह है और ठोस सबूत होने पर ही किसी की संपत्ति जब्त करती है. इस प्रकरण से केजरीवाल के लगातार कोई शराब घोटाला नहीं होने के दावे की हवा निकल गई है. अब उन्हें बताना चाहिए कि अगर कोई शराब घोटाला नहीं हुआ तो संपत्ति की जब्ती क्यों हो रही है. वहीं केजरीवाल को आम आदमी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:'विशेषज्ञों' को हटाए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने LG को लिखा पत्र, दोबारा नियुक्त करने की मांग

ये भी पढ़ें:Atishi Attack on BJP: 'हम सिर पर कफन बांध कर निकले हैं, डरने वाले नहीं हैं', मंत्री आतिशी का BJP पर निशाना

Last Updated : Jul 8, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details