दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर का निमंत्रण ना स्वीकार करने पर BJP ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- इन लोगों को शर्म नहीं है - राम मंदिर निमंत्रण

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: राम मंदिर निमंत्रण ना स्वीकार करने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों के मन में ही राम नहीं है तो आंखों में कैसे राम आएंगे.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2024, 8:06 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:15 PM IST

BJP ने कांग्रेस पर बोला हमला

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के राम मंदिर निमंत्रण को ना स्वीकार करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने प्रभु श्रीराम को काल्पनिक साबित करने के लिए वकीलों की फौज खड़ी कर दी हो, उनसे और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं. इन लोगों की आंखों में शर्म ही नहीं है. आखिर कैसे यह लोग वहां जाएंगे. इन लोगों के मन में ही राम नहीं है तो आंखों में कैसे राम आएंगे.

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि इन लोगों ने भगवान राम के मंदिर को बनने से रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आज जब भगवान राम का मंदिर बन रहा है, इन लोगों को निमंत्रण मिला है तो उस निमंत्रण को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. यह सब लोग सोनिया भाव में बह गए हैं.

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को अब महज कुछ दिन बचे हैं, उससे पहले भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी का भगवान श्रीराम को समर्पित गाना 'राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे' रिलीज हुआ है. यह गाना भगवान राम के प्रति उनकी आस्था को दर्शता है.

वहीं, इस गाने को लेकर मनोज तिवारी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि यह सच है कि हम सभी राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे. इस पर हमें गर्व है. हम इस बात से भी गौरवान्वित हैं कि सनातन धर्म और रामचरितमानस की परम्परा से आते हैं. यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्ध विरासत है, जिसको अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करवाकर किया है. भगवान श्री राम की महिमा अलौकिक है और उनके आगमन से पूरा देश हर्षित है. ऐसे में यह गाना सभी राम भक्तों को पसंद आएगा.

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details