BJP का कहना है कि केजरीवाल सवालों से भाग रहे हैं नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर कल तीसरी बार भी पेश नहीं हुए. बुधवार से ही आप नेता अंदेशा जता रहे थे कि गुरुवार सुबह ED सीएम केजरीवाल के घर पर छापेमारी कर सकती है. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. इसे लेकर अब जमकर सियासत हो रही है. इस पर दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के अन्य नेता आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल के ED के सामने पेश न होने पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है लेकिन इस शराब ने तो केजरीवाल के चरित्र का भी नाश कर दिया है. आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है, जब चोरी की थी तब क्या उस समय ध्यान नहीं आया था?"
इसपर सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता और दिल्ली भाजपा सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा, "AAP ने जो भविष्यवाणी की, कि ईडी की रेड होगी और अरविंद केजरीवाल अरेस्ट होंगे. मैं पूछना चाहती हूं कि उन्होंने किस आधार पर भविष्यवाणी की. मैं केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य राज्यों के लोगों पर जो कानून लागू होता है, वही कानून आपके ऊपर भी लागू होता है. लेकिन आप खुद को वीवीआईपी समझ बैठे हैं केजरीवाल जी."
उनके अलावा शराब घोटाला मामले पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, "अरविंद केजरीवाल को यह डर है कि अगर वह ईडी को जवाब देने जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, यह उनके भ्रष्टाचार में शामिल होने का संकेत देता है. आज या कल उन्हें ईडी के सवालों का जवाब देना ही होगा. ईडी के समन से केजरीवाल बच रहे हैं.
वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा का कहना है कि, "बार-बार केजरीवाल बहाना बना रहे हैं. पहले यह लोग बोलते थे कि संजय सिंह के खिलाफ कुछ नहीं मिला, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला, लेकिन आज वह लोग भी जेल में हैं और केजरीवाल बार-बार बड़ी चालाकी से ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. अगर आपने कुछ नहीं किया है तो केजरीवाल ईडी के सवालों के जवाब देने से क्यों भाग रहे हैं?"