दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Poster War In Delhi: बीजेपी का केजरीवाल पर पोस्टर अटैक, लिखा- करोड़ का हिसाब दो केजरीवाल को गिरफ्तार करो - आम आदमी पार्टी

बीजेपी ने बुधवार को अपने दफ्तर के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 338 करोड़ का हिसाब दो और केजरीवाल को गिरफ्तार करो जैसे पोस्टर लगा दिए हैं. वहीं एक पोस्ट भी शेयर कर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. BJP's poster attack on Kejriwal, AAP Vs BJP

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 1:53 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है एक तरफ ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 2 नवंबर को तलब किया है, तो दूसरी तरफ इसी मामले में जेल में बंद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग जमानत याचिकाएं खारिज कर दी गई है. वहीं, अब ईडी के नोटिस पर BJP दिल्ली सरकार और केजरीवाल पर हमलावर है. बीजेपी ने बुधवार को अपने दफ्तर के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 338 करोड़ का हिसाब दो और केजरीवाल को गिरफ्तार करो जैसे पोस्टर लगा दिए हैं.

बीजेपी ने X (Twitter) एक पोस्ट भी शेयर कर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. वहीं दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा की तरफ से लगाए गए पोस्ट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के द्वारा प्रचंड प्रदर्शन किया जाएगा. पोस्ट में स्लोगन लिखा गया है कि, "अब तो यह स्पष्ट है केजरीवाल की सरकार भ्रष्ट है 338 करोड़ का हिसाब दो केजरीवाल को गिरफ्तार करो." जैसे स्लोगन इस पोस्ट में लगाए गए हैं साथ ही सुनील यादव दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष और नई दिल्ली विधानसभा के प्रत्याशी के द्वारा यह पोस्टर लगाए गए हैं.

आपको बता दें कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता व मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दिलीप पांडेय एक के बाद एक पार्टी कार्यालय में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नेताओं ने अपने नेता केजरीवाल के पक्ष में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए अपनी बात रखी. देखा जाए तो अरविंद केजरीवाल मुश्किल में हैं. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईडी द्वारा पूछताछ और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई. हांलाकि इस पर अभी तक स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details