नई दिल्ली:हाईकोर्ट ने निगम को फंड न देने पर दिल्ली सरकार को एक महीने में दो बार फटकार लगा चुकी है. इसको लेकर भाजपा अब केजरीवाल पर और भी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राजनीतिक द्वेष भावना के चलते निगम के हक़ का फंड रोक रही है.
कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल पर हमलावर हुई बीजेपी हाईकोर्ट ने भी बताया विज्ञापनों की सरकार
भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में दिल्ली सरकार को विज्ञापनों की सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार विज्ञापन जारी करने की बजाय अगर कर्मचारियों के वेतन जारी करने पर ध्यान देती तो उसे अधिक वाहवाही मिलती.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता डॉ विजय जौली ने बीजेपी स्थापना दिवस पर जारी किया वीडियो संदेश
फंड कब होगा जारी
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद अरविंद केजरीवाल की वरीयता से लोकपाल गायब हो गया है. किसी को नहीं पता लगा लोकपाल कहा गया. नगर निगमों को और कमजोर करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार निगमों के हक का फंड रोक रहे हैं. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री यह बताएं कि हाई कोर्ट के द्वारा फटकार लगने के बाद एक निगमो की बकाया राशि वह कब तक जारी कर रहे हैं.
निगम को पंगु बनाने में जुटी सरकार
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों मेयर भी शामिल हुए थे. जिन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान आंकड़ों के साथ बताया कि उन्हें दिल्ली सरकार से वर्तमान समय में 12 हजार 933 करोड रुपए लेने हैं. लेकिन विडंबना यह है कि दिल्ली सरकार निगम का आर्थिक रूप से पंगु बनाने में लगी हुई है.