दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने कहा- टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली नहीं, BJP बोली- जनता को गुमराह न करें - केजरीवाल के ट्वीट पर बीजेपी हुई हमलावर

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़े को ट्वीट करते हुए दिल्लीवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली नहीं है. वहीं, इस ट्वीट पर बीजेपी हमलावर हो गई है. केजरीवाल पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 5:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में बीते पांच दिनों बाद बृहस्पतिवार को प्रदूषण का स्तर खराब दर्ज किया गया है. राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में 223 रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी कि दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई है, उसमें अपनी दिल्ली शामिल नहीं है. इसके लिए उन्होंने अपनी सरकार की पीठ भी थपथपाई. वहीं बीजेपी ने केजरीवाल के इस ट्वीट का झूठा करार दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि बहुत दिनों बाद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है. दिल्लीवालों की कोशिशें धीरे-धीरे रंग ला रही है. बधाई हो दिल्ली. बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया- आपके नेतृत्व वाले कुशासन में आज भी दिल्ली प्रदूषण के क्षेत्र में 2 नंबर पर बनी हुई है. कृपया झूठ फैलाकार जनता को गुमराह न करें. अगर 8 साल में प्रदूषण के ऊपर कोई ठोस नीति बनाई होती तो आज जनता को साफ हवा के लिए तरसना ना पड़ता.

वहीं, एक अन्य बीजेपी नेता आशीष सूद ने भी ट्वीट किया- अरविंद केजरीवाल जी, जरा रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स देख लें. आपको अंदाजा हो जाएगा कि दिल्लीवाले कैसी दमघोंटू हवा में जी रहे हैं और अब तो ठंड भी खत्म हो रही है, फिर भी यहीं हाल है. आप इन करतूतों से दिल्ली वालों के जीवन के अधिकार का मखौल उड़ा रहे हैं.

ये भी पढे़ंः Delhi NCR POLLUTION: पांच दिन बाद दिल्ली का AQI खराब स्तर पर, शादीपुर का AQI पहुँचा 329

बता दें, राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हवा की रफ्तार तेज के चलते प्रदूषण में कमी हो रही थी, लेकिन गुरुवार से हवा की रफ्तार कम होने लगी. यही वजह है कि प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी गई है. शादीपुर एरिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया जो कि 329 AQI है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा के प्रदूषण स्तर में भी वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ेंः Mahashivratri 2023: गाजियाबाद का ऐसा मंदिर, जहां रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाया था अपना 10वां सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details