नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम द्वारा पीपीपी मॉडल के अंतर्गत गांधी मैदान पर निर्मित कार पार्किंग और मॉल के बोर्ड से निजी बिल्डर द्वारा महात्मा गांधी का नाम हटाने से स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों में रोष है. शनिवार को दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह और भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की उपस्थिति में पार्किंग के बाहर महात्मा गांधी के चित्र के साथ गांधी मैदान पार्किंग लिखा बोर्ड लगाया गया.
दिल्ली बीजेपी महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा की यह शर्मनाक है कि आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम ने महात्मा गांधी का नाम सरकारी भूमी पर बने प्रोजेक्ट से हटाने का प्रयास किया. जिसे आज हमने ठीक किया है. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि नगर निगम की भूमि पर बने प्रोजेक्ट के बोर्ड से महात्मा गांधी का नाम हटना महापौर डा. शैली ओबरॉय एवं आम आदमी पार्टी के शासन में निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार का प्रमाण है. निश्चित तौर पर निगम के सत्ताधारी दल एवं प्रोजेक्ट के निजी बिल्डर के बीच सांठगांठ से इस पार्किंग एवं माल को निजी बिल्डर की सम्पत्ति की तरह दर्शाया जा रहा है.