नई दिल्ली:बीजेपी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल 100 दिन पूरे कर लिए हैं. जिस पर कांग्रेस, बीजेपी के 100 दिन के कार्यकाल में विकास कार्य ना होने पर उनकी आलोचना कर रही है. वहीं देश की अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर है.
प्रियंका गांधी के ट्वीट पर भाजपा सांसद बोले- बैठे हैं आपके वित्त मंत्री आज तिहाड़ जेल में - ईटीवी भारत
बीजेपी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर प्रियंका गाधी ने भाजपा पर देश की अर्थव्यवस्था की खराब हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
![प्रियंका गांधी के ट्वीट पर भाजपा सांसद बोले- बैठे हैं आपके वित्त मंत्री आज तिहाड़ जेल में](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4383199-thumbnail-3x2-image.jpg)
इसी क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि, 'अर्थव्यवस्था करके चौपट, मौन बैठी है सरकार, संकट में हैं कम्पनियां, ठप्प हो रहा व्यापार, ड्रामे से, छल से, झूठ से,प्रचार से करके कपट, जन-जन से छुपा रहे, देश की हालत विकट'.
वहीं पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने प्रियंका गाधी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, 'करके घोटाले पर घोटाले, लगा दिए थे सभी दुकानों पर ताले, जहां अर्थव्यवस्था हो रही थी हलाल, आपके मंत्री हो रहे थे मालामाल,.खूब किया होगा आपने अर्थव्यस्था का मेल, जिससे की बैठे है आपके वित्त मंत्री आज तिहाड़ जेल'.