दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP में शामिल हुए भाजपा-कांग्रेस के कई नेता, मौजूद रहे तीनों सांसद - delhi assembly election

आम आदमी पार्टी में लगातार दूसरे दलों के स्थानीय नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को पार्टी के तीनों राज्यसभा सांसदों और राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी में कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा.

many leaders joined AAP
कई नेताओं ने ली AAP की सदस्यता

By

Published : Jan 8, 2020, 10:09 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता की मौजूदगी में कांग्रेस में लंबे समय से कार्यरत रहे अशोक अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. अशोक अग्रवाल दिल्ली के अग्रवाल समाज में गहरी पैठ रखते हैं. उनकी पत्नी निगम का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

AAP में शामिल हुए भाजपा-कांग्रेस के कई नेता
दर्जनों नेता हुए शामिल
इनके अलावा भाजपा के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रमेश पंत, करावल नगर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष रामसेवक उपाध्याय, पूर्व निगम प्रत्याशी चौधरी रामकेस, कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के सचिव सुशील मित्तल, पूर्व स्वतंत्र निगम प्रत्याशी विशाल जुनेजा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश भल्ला और ऐसे कई नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
कई नेताओं ने ली AAP की सदस्यता
'पार्टी और मजबूत होगी'
पार्टी नेताओं ने इन सभी को आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर इनका आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया. वहीं इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि इन सभी का आम आदमी पार्टी से जुड़ना आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के लिए मजबूती साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details