नई दिल्ली: मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय यानी सिविक सेंटर में आरोप-प्रत्यारोप के बाद मंगलवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता, पदाधिकारी सड़क पर उतर कर एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता एक ही मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और वह यह है कि मेयर चुनाव क्यों टाला जा रहा है.
इससे पहले सोमवार को लगातार तीसरी बार मेयर, डिप्टी मेयर व स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए बुलाई गई सदन की बैठक, हंगामे की भेंट चढ़ गई. चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत पार्षदों को भी वोटिंग का अधिकार देने की बात पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने विरोध किया, जिसके बाद नतीजा यह रहा कि सोमवार को एक बार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. अब मंगलवार यानि आज, बीजेपी ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी मुख्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. वहीं उसी रोड पर स्थित बीजेपी मुख्यालय के पास आम आदमी पार्टी ने भी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. प्रदर्शन के संबंध में बीजेपी ने पहले रणनीति बनाकर मंगलवार सुबह 11 बजे का समय प्रदर्शन के लिए रखा है. तो उधर आम आदमी पार्टी ने सोमवार रात में रणनीति तैयार कर बीजेपी से पहले मंगलवार सुबह 10:30 बजे विरोध प्रदर्शन के लिए समय चुना है.
इस प्रदर्शन में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत प्रदेश बीजेपी के तमाम पदाधिकारी, बीजेपी सांसद, विधायक हिस्सा लेंगे. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी जानबूझकर मेयर चुनाव को टालना चाहती है, क्योंकि आप पार्षदों की एकजुटता पर पार्टी को भरोसा नहीं है. उन्हें इस बात का डर है कि मेयर चुनाव में कहीं क्रॉस वोटिंग न हो जाए. इसी डर से आम आदमी पार्टी के पार्षद हंगामा कर बैठक चलने नहीं दे रहे हैं.