नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हत्या की घटना सामने आई है. बीती रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. तब से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि यह क्राइम की घटना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अच्छा मौका है. अब तो घटना में हिंदू मुस्लिम एंगल भी है. अब तो भाजपा शोर मचा सकती है, LG साहब से सवाल कर सकती है ?
बीजेपी का आम आदमी पार्टी को जबाव: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि पहले मुख्यमंत्री कहते थे कि दिल्ली का मुख्यमंत्री सब कुछ कर सकता है, लेकिन करते कुछ भी नहीं हैं. अगर केजरीवाल से दिल्ली नहीं संभल रहा हैं तो इस्तीफा दे देना चाहिए.
केजरीवाल हर एक बात में दिल्ली पुलिस और एलजी को घसीटते हैं. सीएम चाहे तो पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मामले को सुलझा सकता हैं. सोशल मीडिया केजरीवाल का एक पुराना वीडियो है. जब शिला दिक्षित की सरकार थी. तब उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सब कुछ कर सकता है. तो क्यों कुछ नहीं करते केजरीवाल? आज तक कितनी बार वह केंद्र के अधिकारियों, दिल्ली पुलिस, आरडब्लूए के लोगों के साथ मीटिंग की है? सिर्फ हवा में बयानबाजी करते हैं. दिल्ली में कुछ हो इन्हें सिर्फ बयानबाजी करनी है.