स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य कमलजीत सहरावत नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को सिविक सेंटर में हाउस मीटिंग बुलाई गई थी. इसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होनी थी और प्रस्ताव भी पास किए जाने थे. दोपहर 3 बजे सदन की कार्रवाई शुरू की गई. इससे पहले सदन में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को लेकर चुनाव हुआ, जिसमें तीन-तीन सदस्य आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बने हैं. जबकि, एक आम आदमी पार्टी के सदस्य को हार का सामना करना पड़ा. सदन की कार्यवाही के दौरान काफी हंगामा भी दोनों पार्टियों की तरफ से देखने को मिला.
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य कमलजीत सहरावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पहली बार सदन के अंदर ऐसा हंगामा देखा जा रहा है. मेयर साहिबा के सामने आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने सदन के अंदर हंगामा और बदतमीजी की. इतना ही नहीं, चारों तरफ घूम-घूम कर नाटक किया. यह लोग सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. अपनी ही महापौर की नहीं सुन रहे. आम आदमी पार्टी के कैसे पार्षद बने हैं. इन्हें तो जनता की मुद्दों को उठाना भी नहीं आता है, सिर्फ हंगामा करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज मैंने खुद माना कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को चुन लिया जाए. वैसे तो 23 मई को हाईकोर्ट का फैसला आ गया था. 15 दिन बाद आज इस फैसले पर विचार किया गया है. हम मांग करते हैं कि अगर दिल्ली का विकास करना है तो जल्द से जल्द स्टैंडिंग कमेटी का गठन होना चाहिए, वार्ड कमेटी का गठन होना चाहिए, तभी दिल्ली का विकास हो पाएग. आज जिस तरह से सदन के अंदर आम आदमी पार्टी के पार्षद ने हंगामा किया है और इन लोगों को अभी सदन चलाने की कोई एक्सपीरियंस नहीं है.
बीजेपी पार्षद योगेश वर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जिस तरह से हंगामा किया, यह दर्शाता है कि इन लोगों के पास कोई एक्सपीरियंस नहीं है. किस प्रकार से सदन चलता है. सदन के अंदर काफी बदतमीजी भी देखने को मिली. सदन की गरिमा को यह लोग नहीं समझते कि सदन की गरिमा क्या होती है. सदन के अंदर ऐसे भाषण दे रहे हैं जैसे कोई गली मोहल्ले में नेता अपना भाषण दे रहा है. यह नहीं पता कि यह सदन है, यहां किस प्रकार से बोलना है और किस तरह से अपनी बातों को रखनी है. अगर ऐसे ही होता रहा तो सदन की कार्यवाही कैसे चल पाएगी.
ये भी पढ़ें :MCD House Meeting: निगम की बैठक शुरू, AAP और BJP के पार्षदों ने की नारेबाजी