नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. दिल्ली प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अभी तक झूठ और प्रपंच से आम जनता को गुमराह करने वाली आम आदमी पार्टी अब न्यायपालिका को भी गुमराह करने में लगी है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार अपने सत्ता संघर्ष के कारण छोटे-छोटे प्रशासनिक मामलों को लेकर न्यायालय जाती है और आधे अधूरे जानकारी पेश कर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश करती है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए गए विशेष स्कूल के स्थानांतर के मामले में पहले तथ्यों को दबाया. 18 नवंबर 2022 को न्यायालय से झूठ बोला कि संबंधित फाइल उपराज्यपाल के कार्यालय में है. जबकि फाइल संबंधित मंत्री ने 28 मार्च 2023 को उपराज्यपाल कार्यालय भेजी है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पशु वेलफेयर बोर्ड के पुनर्गठन संबंधित फाइल उपराज्यापल कार्यालय को 14 दिसंबर 2022 को भेजी गई थी. हालांकि अगले दिन सरकार ने न्यायालय से कहा कि फाइल उपराज्यपाल कार्यालय में काफी दिनों से लंबित है.