नई दिल्ली:राजधानी में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी के पार्षदों को 1-1 करोड़ का ऑफर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक, विधायकों और पदाधिकारी ने बीजेपी के पार्षदों को संपर्क कर यह ऑफर दिया है.
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी इस वक्त बौखलाई हुई है. उनके पार्षद दल में फूट है इसलिए वह लगातार चुनाव टाल रही है और उनके नेता हमारे पार्षदों को संपर्क कर रहे है. आम आदमी पार्टी के नेताओं के ईमानदारी के झूठे दावे अब जनता के सामने उजागर हो चुके हैं और आज यहां नौ पार्षदों ने बताया है की उन्हें कैसे प्रलोभन दिया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे अन्य पार्षदों को भी ऐसे प्रलोभन दिए गए हैं.
इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का काला चेहरा सबके सामने है. वहीं पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि, आज दिल्ली आम आदमी पार्टी की कट्टर ईमानदारी का काला रूप देख रही है और सही समय पर फैसला कर अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाएगी. अब आम आदमी पार्टी लोकतंत्र पर एक काला धब्बा बन चुकी है.