नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग दिल्ली में जमकर पतंगबाजी करते हैं. आसमान में हर तरफ पतंग ही पतंग नजर आती है. इस पतंगबाजी में इस्तेमाल चाइनीज मांझे से लोग आसमान में उड़ रहे पक्षियों की जान भी जोखिम में डालते हैं. आलम यह रहता है कि पतंगबाजी की वजह से हजारों बेजुबान पक्षी मांझे की वजह से घायल हो जाते हैं. कई पक्षियों की जान भी चली जाती है. इसके कारण चांदनी चौक स्थित जैन मंदिर में बने बर्ड हॉस्पिटल में घायल पक्षियों का अंबार लग जाता है. बर्ड हॉस्पिटल में चाइनीज धागों से घायल पक्षियों का इलाज किया जा रहा है.
बर्ड हॉस्पिटल में घायल पक्षियों के इलाज करने वाले डॉक्टर हरावतार सिंह का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाले चाइनीज धागों से कई पक्षियां घायल हुई है. घायलों में सबसे ज्यादा संख्या कबूतरों की है, क्योंकि दिल्ली में कबूतरों की आबादी सबसे अधिक है. उन्होंने बताया कि पतंगबाजी में घायल लगभग 50 से 60 पक्षियों को अस्पताल में लाया गया है, जिसका इलाज जारी है. कई पक्षी बहुत ज्यादा घायल थे. बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मैं उन पक्षियों का जान बचाने में असमर्थ रहा.