दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाथरस केस पर बिलकिस दादी बोलीं, 'रेप जैसी घटनाओं के लिए सभी धर्मों को एकजुट होना होगा'

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन का सबसे बड़ा चेहरा रहीं बिलकिस दादी का कहना है कि अब जरूरत है बलात्कार जैसी घटनाओं के खिलाफ एक साथ मिलकर आवाज उठाई जाए. जब सभी धर्मों के लोग एकजुट होंगे और इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे, तभी देश में महिलाएं सुरक्षित हो पाएंगी.

Bilkis Dadi on Hathras case all religions will have to unite for incidents like rape
रेप जैसी घटनाओं के लिए सभी धर्मों को एकजुट होना होगा- बिलकिस दादी

By

Published : Oct 6, 2020, 11:32 AM IST

नई दिल्ली: दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हो चुकीं बिलकिस दादी ने हाथरस में हुए बलात्कार मामले को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिलकिस दादी ने कहा कि पहले इस तरीके से महिलाओं के साथ बर्बरता, बलात्कार, हत्या के मामले नहीं होते थे, लेकिन अब लोगों में प्यार खत्म हो गया है और नफरत ज्यादा पनप रही है, इसीलिए महिलाओं के साथ बर्बरता बढ़ती जा रही है.

हाथरस केस पर बिलकिस दादी की राय.

'हाथरस के आरोपियों की दी जाए फांसी'

बिलकिस दादी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हर एक बलात्कारी के लिए कड़ी से कड़ी सजा तय की जानी चाहिए. सरकार को सख्त से सख्त नियम बनाने चाहिए. जिससे कि अपराधियों में डर पैदा हो. उन्होंने हाथरस आरोपियों के लिए फांसी की मांग करते हुए कहा कि अब अपराधियों में डर नहीं है, वह ऐसा काम करने से पहले डरते नहीं हैं, इसीलिए ऐसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. अब समय है कि कानून व्यवस्था में बदलाव किया जाए और कड़ा कानून बनाया जाए.


'पीड़ित परिवार से मिलना चाहती हूं'

बिलकिस दादी ने हाथरस में हुई घटना को लेकर पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनसे मिलने की इच्छा जताई है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस किसी को भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रही है उसी प्रकार उन्हें भी मिलने नहीं दिया जाएगा. लेकिन वह पीड़ित परिवार से मिलना चाहती हैं उनका दर्द बांटना चाहती हैं. उन्होंने कहा की बेटी चाहे हमारी हो या उनकी न्याय सबको मिलना चाहिए. ऐसा किसी बेटी के साथ नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details