नई दिल्ली:राजधानी मेंदक्षिणी दिल्ली जिला के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस टीम ने दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तिगड़ी निवासी रवि सिंह के रूप में की गई है.
जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, संगम विहार थाना क्षेत्र इलाके में विशेष रूप से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में गश्त की जा रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान स्टाफ को एक गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में एक चोर आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए एसीपी रामसुंदर ने संगम विहार थाने के एसएचओ सरोज तिवारी के देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल अनिल हुड्डा को शामिल किया गया.