नई दिल्ली/नोएडा:कंपनी से काम समाप्त कर घर लौट रहे युवक का बाइक सवार बदमाशों ने होजरी कॉम्प्लेक्स के पास मोबाइल लूट लिया. पीड़ित की शिकायत पर फेज दो पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अपनी शिकायत में भंगेल निवासी शौरव कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-84 स्थित जैटी आई कंपनी में काम करते हैं. शुक्रवार को जब वह कंपनी से काम समाप्त कर लौट रहे थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया. वारदात शाम साढ़े छह बजे की है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.
कंपनी का कर्मचारी बताकर 90 हजार ठगे:सेक्टर 18 में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने कंपनी का कर्मचारी बता कर उनके साथ 90 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 20 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत मे अखिलेश सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को उनके पास एक व्यक्ति ने कॉल किया. जिसने खुद को एक ई- कॉमर्स कंपनी का कर्मचारी होने की बात कही. इस दौरान आरोपी ने अपने झांसे में लेकर उनके फोन में एक ऐप को डाउनलोड करा दिया. पीड़ित के मुताबिक, ऐप को डाउनलोड करते ही जालसाजों ने उनके फोन को हैक कर लिया. इसके बाद ऑनलाइन यूपीआई के जरिए उनके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में कुल 90 हजार रुपये निकाल लिए.
मॉल में खरीददारी करने गई छात्रा का फोन चोरी:सेक्टर 45 में रहने वाली एक छात्रा का मॉल में खरीददारी करने के दौरान कीमती फोन चोरी हो गया. इसको लेकर छात्रा ने सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम को वह सेक्टर 38 ए स्थित जीआईपी मॉल में खरीददारी करने के लिए गई थी. इस दौरान वह जूडियो स्टोर में कुछ सामान देख रही थी. इसी बीच अज्ञात व्यक्ति उनका फोन चोरी करके फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि उनके सैमसंग के फोन की कीमत 80 हजार रुपये है. इसके साथ ही उनके फोन के कवर के पीछे आईआईटी बीएचयू का आईडी कार्ड था. पुलिस ने मामला दर्ज कर मॉल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरु कर दी है.
चोरी का सामान खरीदने का आरोपी गिरफ्तार:चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने शनिवार को मेट्रो यार्ड के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी 30 वर्षीय मौज्जम अली के रूप में हुई है. उसके पास से चोरी का सामान और घटना में इस्तेमाल हुई एमजी हैक्टर गाड़ी भी बरामद हुई है. एक आरोपी को इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.
थाना प्रभारी ने बताया कि 6अगस्त 2023 को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी सेक्टर-63 स्थित कंपनी से चोर एलुमिनियम की प्लेट और कॉपर के वायर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए हैं. चोरी हुए सामान की कीमत कई लाख रुपये है. जिस समय कंपनी के अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था. शिकायतकर्ता शाम को कंपनी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर घर आ गया था. वारदात की जानकारी होने के बाद जब पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी.