नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना कस्बे की सरस्वती विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि महिला की हत्या दो बाइक सवार बदमाशों ने की और मौके से फरार हो गए हैं. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं परिजनों ने बताया कि महिला का अपनी बहन से पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक महिला सूरजपुर में मेड का काम करती थी. उसकी बेटी ने बताया कि उनका जिला पलवल के ग्राम घोड़ी निवासी मौसी सोनिया उर्फ सोनू से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें आए दिन वह धमकी देती रहती थी.