नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-46 स्थित महादेव मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू के दम पर युवक को लूट लिया. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया, युवक पैदल ही अपनी घर की तरफ जा रहा था. बदमाशों ने इस दौरान युवक को धक्का देकर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिकायत में गार्डन ग्लोरी सोसाइटी के मयंक कौशल ने पुलिस को बताया कि तीन अगस्त की रात को वह कैब से घर आ रहे थे. महादेव मंदिर के पास अचानक से कैब खराब हो गई. चालक ने कुछ देर तक उसे सही करने का प्रयास किया पर कैब ठीक नहीं हुई. वहां से घर थोड़ी ही दूर था, ऐसे में पैदल ही घर की तरफ निकल लिए. मंदिर से चंद कदम दूर ही पहुंचे थे, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आए और चाकू के दम पर चेन, अंगूठी, घड़ी और पर्स लूट लिया. पर्स में 1600 रुपए नकदी के अलावा डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज था.
एसीपी 1 नोएडा का बयान:रजनीश वर्मा ने बताया कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ दिन पहले गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास भी बाइक सवार बदमाशों ने परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा से मोबाइल छीन लिया था. उस मामले में भी अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस के साथ ही मैन्युअल इनपुट के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.