दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कारोबारी से साढ़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम - bike riding miscreants looted businessman

Crime in NCR: गाजियाबाद के कविनगर में व्यापारी की स्कूटी को ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पुिलस इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 7:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटेगाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले काफी बुलंद है. क्रिसमस की देर शाम व्यापारी की स्कूटी को ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है. हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

क्रिसमस की शाम जब सभी लोग त्योहार के जश्न में डूबे हुए थे उस समय बदमाश किसी को निशाना बनाने की फिराक में थे. बदमाशों ने गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में वारदात को अंजाम दिया. कवि नगर इलाके में बदमाशों ने व्यापारी सत्येंद्र गोयल की स्कूटी को ओवरटेक किया और उसके आगे अपनी बाइक लगा दी स्कूटी जैसे ही गिरी वैसे ही सत्येंद्र गोयल और उनका बैग नीचे गिर गया. इसके बाद बैग लूट कर बदमाश फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बाग में करीब साढ़े तीन लाख रुपए थे. पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में ऑनर किलिंग मामले में युवती का शव मसूरी से हुआ बरामद, जानें पूरा मामला

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक दिनांक 25 दिसंबर को थाना क्षेत्र कविनगर में देर शाम एक व्यापारी सतेन्द्र गोयल द्वारा यह सूचना दी गयी कि स्कूटी से घर जाने के दौरान दो बाइक सवारों द्वारा उनकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक रोक दी गयी. इस दौरान तेजी से ब्रेक लगाने के करण उनकी स्कूटी गिरी तथा स्कूटी में रखा हुआ एक बैग भी सड़क पर गिर गया, जिसको दोनों बाइक सवार लेकर भाग गए. बैग में करीब साढ़े तीन लाख रुपये थे. इस मामले में तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित कर दी गयी गई, शीघ्र ही घटना का अनावरण सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही
पुलिस कवि नगर इलाके के सीसीटीवी चेक कर रही है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में बदमाश के छिपाए समान को निकलवाने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details