नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला थाना सेक्टर 126 का है, जहां डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई है. वहीं, दूसरा हादसा सेक्टर-24 क्षेत्र में हुआ है, जहां एंबुलेंस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय दासू शर्मा दिल्ली में परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने रविवार को सेक्टर-137 से ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की थी. बाइक पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए थे, लेकिन सेक्टर-94 चरखा गोल चक्कर के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में दासू और बाइक टैक्सी चला रहा व्यक्ति घायल हो गया. दोनों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दासू शर्मा की मौत हो गई.