नई दिल्ली:अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा ने पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाया है. देश के हर हिंदू की मंदिर निर्माण में सहभागिता हो, इसके लिए ये जगजागरण अभियान हिन्दू संगठनों ने चला रखा है. इसी के तहत आज अंधेरिया मोड़ से महरौली भूल भुलैया तक महरौली पार्षद आरती सिंह और भाजपा नेता गजेंद्र यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाली गई.
रैली में नौजवान, बुजुर्ग और बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. बाइक रैली के आगे जीप पर भगवान राम की एक बड़ी सी तस्वीर रखी गई थी, जो आगे-आगे चल रही थी और उसके पीछे बाइक रैली थी.
लोगों ने रैली पर फूल बरसाए