दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मन्दिर के निर्माण के लिए अंधेरिया मोड़ से महरौली भूल भुलैया तक बाइक रैली निकली - दिल्ली अंधेरिया मोर राम मन्दिर बाइक रैली

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हिंदू संगठनों ने जनजागरण अभियान चलाया है. राम मंदिर निर्माण में हर हिंदू अपनी सहभागिता दे, इसी के तहत आज अंधेरिया मोड़ से महरौली भूल भुलैया तक विशाल बाइक रैली निकली गई. रैली के दौरान पूरा इलाका जय श्री राम के नारे से गूंज उठा. लोगों ने रैली पर फूल बरसाए.

Bike rally started in Delhi to build Ram temple
विशाल बाइक रैली निकाली

By

Published : Jan 24, 2021, 7:02 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा ने पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाया है. देश के हर हिंदू की मंदिर निर्माण में सहभागिता हो, इसके लिए ये जगजागरण अभियान हिन्दू संगठनों ने चला रखा है. इसी के तहत आज अंधेरिया मोड़ से महरौली भूल भुलैया तक महरौली पार्षद आरती सिंह और भाजपा नेता गजेंद्र यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाली गई.

विशाल बाइक रैली निकाली

रैली में नौजवान, बुजुर्ग और बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. बाइक रैली के आगे जीप पर भगवान राम की एक बड़ी सी तस्वीर रखी गई थी, जो आगे-आगे चल रही थी और उसके पीछे बाइक रैली थी.

लोगों ने रैली पर फूल बरसाए

अंधेरिया मोड़ से बाइक रैली जब महरौली भूल भुलैया पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने रैली पर फूल बरसाए और जय श्री राम के नारे लगाए. मकसद है देश के हर हिंदू को इस राम के मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता देना.

ये भी पढ़ें:-वसंत जिला के स्वयं सेवकों ने निकाली 'रन फॉर राम मंदिर' मैराथन

राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हर हिंदू मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता देने के लिए तैयार है. सभी हिंदू संगठन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक पूरे देश में मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर धन इकठ्ठा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details