दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुनसान सड़क पर लूट लेते थे बाइक और मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - delhi police

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो रात के अंधेरे में बाइक से सफर कर रहे लोगों को रोककर बंदूक के नोक पर बाइक लूट लेते थे.

रात में करते थे वारदात

By

Published : Mar 5, 2019, 5:59 AM IST

नई दिल्ली: गोविंदपुरी थाना की पुलिस टीम ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन बाइक और एक देसी पिस्टल और 6 चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं. 27 वर्षीय जाकिर 18 वर्षीय रिजवान 24 वर्षीय योगेश ये तीनों तुग़लकाबाद इलाके के रहने वाले हैं. इस गिरोह का सरगना जाकिर है. जिसके ऊपर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं. सभी मामले बाइक चोरी के और स्नैचिंग के हैं.

रात में करते थे वारदात
यह गिरोह रात के समय काम करता था और सड़क पर जाने वाले लोगों को रोक कर उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिया करता था. गोविंदपुरी इलाके में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के बढ़ने के बाद पुलिस लगातार आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान 27 फरवरी की रात को एक ही बाइक पर सवार 3 लोग आ रहे थे. पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगे. फिर उनका पीछा कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details