नई दिल्ली:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं. इसमें उन्हें समर्थन भी मिल रहा है. इसी क्रम में सीएम नीतीश ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. नीतीश के साथ बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे. वहीं सीएम केजरीवाल के साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने कोलेकर चर्चा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर के मामले को दिल्ली सरकार के अधीन कर दिया था. लेकिन शुक्रवार को केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलट दिया. जिसके बाद अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार फिर से एलजी विनय कुमार सक्सेना को मिल गया है. सीएम केजरीवाल और उनके मंत्री इस अध्यादेश को काला अध्यादेश बताते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की हत्या बता रहे हैं वहीं भाजपा अध्यादेश का स्वागत कर रही है. इस अध्यादेश के बाद नीतीश और केजरीवाल की यह पहली मीटिंग है. इस पर भी चर्चा होने के साथ ही 2024 में विपक्षी पार्टियों को मजबूत करने को लेकर विपक्ष की रणनीति पर भी चर्चा हुई.
केंद्र सरकार के अध्यादेश पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि 23 मई को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक होनी है. उसके बाद मैं देश की सभी पार्टियों के अध्यक्ष से मिलने के लिए जाऊंगा. आज मैंने नीतीश कुमार जी से भी अनुरोध किया कि वे भी सभी पार्टियों से बात करें. मैं हर राज्य में जाकर, राज्यसभा में इस बिल को गिराने के लिए बात करूंगा.