दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM Meeting: सीएम केजरीवाल से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष की रणनीति पर हुई चर्चा - Nitish Kumar will meet CM Kejriwal

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को मजबूत करने को लेकर उनकी रणनीति पर चर्चा हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 11:02 AM IST

Updated : May 21, 2023, 1:19 PM IST

नई दिल्ली:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं. इसमें उन्हें समर्थन भी मिल रहा है. इसी क्रम में सीएम नीतीश ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. नीतीश के साथ बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे. वहीं सीएम केजरीवाल के साथ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने कोलेकर चर्चा
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर के मामले को दिल्ली सरकार के अधीन कर दिया था. लेकिन शुक्रवार को केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलट दिया. जिसके बाद अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार फिर से एलजी विनय कुमार सक्सेना को मिल गया है. सीएम केजरीवाल और उनके मंत्री इस अध्यादेश को काला अध्यादेश बताते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की हत्या बता रहे हैं वहीं भाजपा अध्यादेश का स्वागत कर रही है. इस अध्यादेश के बाद नीतीश और केजरीवाल की यह पहली मीटिंग है. इस पर भी चर्चा होने के साथ ही 2024 में विपक्षी पार्टियों को मजबूत करने को लेकर विपक्ष की रणनीति पर भी चर्चा हुई.

सीएम केजरीवाल से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

केंद्र सरकार के अध्यादेश पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि 23 मई को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक होनी है. उसके बाद मैं देश की सभी पार्टियों के अध्यक्ष से मिलने के लिए जाऊंगा. आज मैंने नीतीश कुमार जी से भी अनुरोध किया कि वे भी सभी पार्टियों से बात करें. मैं हर राज्य में जाकर, राज्यसभा में इस बिल को गिराने के लिए बात करूंगा.

सीएम से मुलाकात के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही था इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जो करने की कोशिश हो रही है, वह विचित्र है. सभी को एकजुट होना होगा. हम केजरीवाल के साथ हैं, ज़्यादा से ज़्यादा विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिल कर अभियान चलाना होगा. हम पूरे तौर पर केजरीवाल के साथ हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं, उसके ख़िलाफ हम केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं. अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो उप राज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की? दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी.

इससे पहले भी मुलाकात हुई है
सीएम नीतीश कुमार इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बंगलुरु गए थे. वहां से लौटकर वह सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे. मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इससे पहले भी सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Molesting Case: महिला IAS अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाला IRS गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत

Last Updated : May 21, 2023, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details