नई दिल्ली: दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्षी नेताओं से उनकी मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
केजरीवाल ने मुलाकात के बाद कहा कि मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई- शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम एमएलए की खरीद-फरोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ेंः पीएम पद का ना ही दावेदर ना ही इच्छुक, समय विपक्ष को एकजुट करने का
इस दौरान केजरीवाल ने नीतीश कुमार से दिल्ली की शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा की. शिक्षक दिवस पर किस तरह तमिलनाडु में वहां की सरकार ने दिल्ली की शिक्षा मॉडल को अपने यहां लागू किया इसे भी बताया. इतना ही नहीं पिछले महीने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की रेड और उसके बाद आप विधायकों पर पार्टी छोड़ने के लिए जो बीजेपी द्वारा दबाव डाला गया है, इस पर भी चर्चा हुई.
CM केजरीवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया स्वागत. यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार
बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस किस तरह विफल रहा है इसे भी विस्तार से बताया. भाजपा शासित राज्य में भ्रष्टाचार के मामले, देश में महंगाई, बेरोजगारी दूर करने के केंद्र सरकार के पास कोई प्लान नहीं होने और कैसे विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करें, इस पर भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने आपस में चर्चा की. दोनों के बीच मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली. इस दौरान दोनों ने लंच साथ किया.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली दौरे से पहले लालू से मिले CM नीतीश, कहा- हमारी आपस में एक राय
वहीं, इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यालय में पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि यह समय वाम दलों, कांग्रेस और सभी क्षेत्रीय दलों के साथ आकर एकजुट विपक्ष का गठन करने का है.
यह भी पढ़ेंः CM नीतीश की PM उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बरकरार, KCR ने दिया गोलमोल जवाब
नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख एच. डी. कुमारस्वामी से मुलाकात की थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार, आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के ओम प्रकाश चौटाला सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलने की संभावना है.