नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र चुनाव से पहले ही सुर्खियों में आ गया है. बीजेपी की तरफ से संभावना है कि मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं, वहीं अब एक और चर्चित नाम यहां से उम्मीदवारी के लिए सामने आया है. बिग बॉस से सुर्खियों में आए स्वामी ओम नई दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले हैं.
कुछ हिन्दू संगठनों ने स्वामी ओम को चुनाव लड़ने के लिए आगे किया है. धर्म रक्षक श्री दारा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन की अध्यक्षता में बीते दिन देर रात तक चली हिन्दू संगठनों की बैठक में स्वामी ओम को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया.