दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इजरायल दूतावास पर हमले के चार आरोपियों को जमानत, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 9 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 16, 2021, 9:03 PM IST

  • फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के पिता बोले- परसों हुई थी बात, जरा भी नहीं थे चिंतित

अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या (Indian Photojournalist Danish Siddiqui killed In Afghanistan) कर दी गई. दानिश के मारे जाने को लेकर पूरे इलाके में काफी मायूसी है. पुलित्जर सहित कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड विजेता रहे दानिश सिद्दीकी की मौत की खबर से उनके परिवार वाले दोस्त काफी मायूसी हैं. पिता को उम्मीद है कि बेटे का जल्द शव आ जाएगा.

  • दिल्ली कोरोना: 24 घंटे में 66 नए मामले, एक की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब बीते दिनों की तुलना में कम सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में जहां 66 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं एक मरीज की मौत हुई है.

  • Patiala House Court: इजरायल दूतावास पर हमले के चार आरोपियों को जमानत

दिल्ली में इजरायल दूतावास पर हुये हमले के चार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है.

  • निजामुद्दीन मरकज दोबारा खोलने की मांग पर केंद्र को जवाब देने का मिला समय

दिल्ली हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज को दोबारा खोलने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने करने के लिये और समय दे दिया है.

  • Delhi Water Shortage: भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

पानी की किल्लत को लेकर शुक्रवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन किया.

  • Farmers Protest: वकीलों के पैनल मुद्दे पर केजरीवाल Vs उपराज्यपाल

दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वकीलों के संबंध में उपराज्यपाल (LG) के आदेश को पलट दिया है. कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक अब दिल्ली सरकार के वकील ही किसान आंदोलन से जुड़े मामलों में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर होंगे.

  • आतिशी ने आदेश गुप्ता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, टि्वटर पर फेक वीडियो पोस्ट करने का मामला

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता और कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत आदेश गुप्ता द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करने से जुड़ा है.

  • ICC T-20 World Cup 2021 के ग्रुप्स का एलान, भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान

ICC Men T-20 World Cup 2021 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से जुड़ा एक बड़ा एलान किया है. इसमें बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भिड़ेंगे.

  • चीन से जासूसी के आरोप में जेल बंद पत्रकार राजीव शर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चीन से जासूसी करने के आरोपी पत्रकार राजीव शर्मा की मनी लाउंड्रिंग के मामले में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. इस मामले पर 17 जुलाई को यानी कल सुनवाई होगी.

  • दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, पिछले 2 साल के स्टॉकिंग के मामलों की मांगी जानकारी

दिल्ली के मोती बाग इलाके में एक लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या करने के मामले के बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसमें आयोग ने पिछले 2 साल से स्टॉकिंग के मामलों की जानकारी मांगी है और 21 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details