दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 9 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 11, 2021, 9:03 PM IST

  • दिल्ली में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 10 हजार नए केस, 48 मौतें

दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इस दौरान रिकॉर्ड 1,14,288 टेस्ट हुए हैं. इन 24 घंटों के दौरान 48 मरीजों की मौत भी हुई है.

  • रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर भारत सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है. गौतरलब है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी देखी जा रही थी. जिसके चलते सरकार ने यह अहम निर्णय लिया है.

  • कूच बिहार में नेताओं की एंट्री पर बैन लगाकर तथ्य दबाने की कोशिश कर रहा निर्वाचन आयोग : ममता

सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'ईसी (निर्वाचन आयोग) को एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का नाम बदलकर मोदी आचार संहिता कर देना चाहिए.'

  • नोएडा: बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, झुलसे हुए 2 बच्चे निकाले गए

नोएडा के सेक्टर 80 के बहलोलपुर गांव में भीषण आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई है. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. झुलसे हुए 2 बच्चे निकाले गए हैं.

  • राघव चड्ढा का पीएम मोदी को पत्र: वैक्सीन राष्ट्रवाद पर चले केंद्र सरकार

आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक राघव चड्ढा ने वैक्सीन के राष्ट्रवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. राघव ने अपने पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि के लिए किए जा रहे वैक्सीन निर्यात को रोके और अपने देश वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दे.

  • 'आज आए हैं 10 हजार केस, बेड्स की हुई कमी, तो लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन'

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 10,732 नए केस आए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर अस्पतालों में बेड्स की कमी हुई, तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.

  • कोरोना का कहर: एक दिन में आए रिकॉर्ड 1.52 लाख नए केस

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,52,879 नए कोरोना केस आए वहीं 839 लोगों की मौत हो गई.

  • दिल्ली: बिगड़ने लगे हालात, जहां आनी थी बारात वहां भर्ती होंगे कोरोना मरीज

बढ़ते कोरोना को देखते हुए अस्पतालों में बेड्स की किल्लत न हो, इसलिए दिल्ली सरकार अब अस्थायी अस्पताल बना रही है. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के सामने स्थित शहनाई बैंक्वेट हॉल को भी कोरोना अस्पताल में बदला जा रहा है. देखिए इस बैंक्वेट हॉल से ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट.

  • भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के प्रचार का अनूठा तरीका, गीत गाकर मांग रहीं वोट

गाजियाबाद में पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को लिए वोट मांगने के लिए बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने अनूठा तरीका अपनाया है, वे घर-घर जाकर गीत गाते हुए वोट देने की अपील कर रही हैं.

  • शास्त्री पार्क फर्नीचर बाजार में भीषण आग, सैकड़ों दुकानें जलकर राख

दिल्ली के यमुनापार में शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सबसे बड़े फर्नीचर बाजार विजय कोट में देर रात भीषण आग लगने से सैकड़ों दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं. मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details