दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9 PM - दिल्ली में कोरोना

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. किसान आंदोलन में अबतक क्या हुआ. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 9 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9 PM

By

Published : Jan 31, 2021, 9:33 PM IST

  • विपक्ष वोट तलाशने न आए, ये उनका आंदोलन नहीं: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में उन्होने आज कहा कि विपक्ष यहां पर वोट तलाशने नहीं आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष यहां हमदर्दी के लिए आता है. हम कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

  • दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया

दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं.

  • दिल्ली: 24 घंटे में 140 कोरोना केस, पहली बार 0.23 फीसदी हुई संक्रमण दर

दिल्ली में अब कोरोना के कुल आंकड़े के सिर्फ 0.21 फीसदी सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं, रिकवरी दर 98.06 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.23 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर आ गई है.

  • राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र, कहा- किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि पंजाब सरकार राज्य की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए.

  • दुश्मनों की हर साजिश होगी बेअसर, आ रहा है तेजस का नया पावरफुल वर्जन

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा है कि स्वदेशी तेजस बहुद्देशीय लड़ाकू विमान का और प्रभावी संस्करण के अगले साल सामने आने की संभावना है, जिसमें अधिक शक्तिशाली इंजन, अधिक आयुध क्षमता, अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और कई श्रेष्ठ वैमानिकी प्रणालियां होंगी. उन्होंने कहा कि इस युद्धक विमान के तेज रफ्तार संबंधी परीक्षण 2023 में शुरू होंगे.

  • 73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं

73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 'मन की बात' करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिस तरह से तिरंगे का अपमान किया गया, यह देख पूरा देश बहुत दुखी हुआ.

  • ईटीवी भारत से बोले देश के प्रमुख आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून

वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट कल लोक सभा में पेश किया जाएगा. महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था के बीच देशभर की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट पर है. ईटीवी भारत ने देश की आर्थिक स्थिति और बजट से जुड़ी वित्तीय बारीकियों को समझने के लिए भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमण्यन से बात की.

  • ट्रैक्टर परेड हिंसा: गुजरात से आई एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य

दिल्ली में 26 जनवरी को हिंसा मामले की जांच के लिए आज गुजरात से आई फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने आईटीओ इलाके से साक्ष्यों को जमा किया. वहीं इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ है.

  • यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत

मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक स्कार्पियो ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराया. इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई.

  • सरकार बातचीत के लिए तैयार तो उसमें शामिल होगी किसान यूनियन: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार वार्ता के लिए किसानों को बुलाती है तो किसान यूनियन उसमें सकारात्मक रूप से शामिल होंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 3 कृषि कानून की वापसी तक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details