- विपक्ष वोट तलाशने न आए, ये उनका आंदोलन नहीं: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में उन्होने आज कहा कि विपक्ष यहां पर वोट तलाशने नहीं आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष यहां हमदर्दी के लिए आता है. हम कोई चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
- दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया
दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं.
- दिल्ली: 24 घंटे में 140 कोरोना केस, पहली बार 0.23 फीसदी हुई संक्रमण दर
दिल्ली में अब कोरोना के कुल आंकड़े के सिर्फ 0.21 फीसदी सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं, रिकवरी दर 98.06 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.23 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर आ गई है.
- राघव चड्ढा का अमरिंदर सिंह को पत्र, कहा- किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें
आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि पंजाब सरकार राज्य की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए.
- दुश्मनों की हर साजिश होगी बेअसर, आ रहा है तेजस का नया पावरफुल वर्जन
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा है कि स्वदेशी तेजस बहुद्देशीय लड़ाकू विमान का और प्रभावी संस्करण के अगले साल सामने आने की संभावना है, जिसमें अधिक शक्तिशाली इंजन, अधिक आयुध क्षमता, अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और कई श्रेष्ठ वैमानिकी प्रणालियां होंगी. उन्होंने कहा कि इस युद्धक विमान के तेज रफ्तार संबंधी परीक्षण 2023 में शुरू होंगे.
- 73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं