- कृषि कानून गतिरोध का 19वां दिन, पीयूष गोयल बोले, राजनीतिक है आंदोलन, एक और किसान की मौत
कृषि कानूनों के विरोध में किसान 19 दिन से कड़ाके की ठंड में सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान की सिंघु बॉर्डर पर मौत हो गई. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है.
- उपवास कार्यक्रम में केंद्र पर बरसे केजरीवाल, कहा- इन कानूनों से 16 गुना बढ़ जाएगी महंगाई
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज देश संकट में है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि किसानों के साथ खड़े हों. उन्होंने कहा कि इन कानूनों के लागू होने से 16 गुना महंगाई बढ़ जाएगी.
- दिल्ली में अब सिर्फ ढाई फीसदी कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 95.84 फीसदी रिकवरी
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहली बार 2.15 फीसदी पर पहुंच गई है, वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार कम होकर अब तक के सबसे कम स्तर 2.5 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि पहली बार रिकवरी दर 9.84 फीसदी पर पहुंच गई है.
- AIIMS नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर, डायरेक्टर गुलेरिया की अपील- कोरोना में ऐसा न करें
दिल्ली में आज AIIMS अस्पताल के करीब 5,000 नर्स का स्टाफ ने अचानक से हड़ताल शुरू कर दी. इसकी वजह से AIIMS अस्पताल में कई सेवाएं बाधित हुई हैं. वहीं एम्स डायरेक्टर गुलेरिया ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना काल में ऐसा न करें.
- कृषि कानूनों को लेकर भाजपा करेगी 700 प्रेस वार्ता, दिल्ली से शुरू हुआ अभियान
कृषि कानूनों को लेकर देशभर में मचे घमासान के बीच भाजपा की देशभर में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना है. शुरुआत सोमवार को नई दिल्ली से हुई. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
- उत्तराखंड से पैदल दिल्ली जाएंगे 'पहाड़ के लालटेन मैन,' पीएम से करेंगे मुलाकात